Breaking IPL 2021, MI vs KKR कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 34 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज यहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं केकेआर का नेतृत्व इयोन मॉर्गन के हाथों में है।
सुरक्षा कारणों के चलते NZ का PAK दौरा हुआ रद्द, सिक्योरिटी में तैनात जवान खा गए 27 लाख की बिरयानी
बता दें कि अनफिट होने की वजह से रोहित शर्मा पिछले मैच के तहत हिस्सा नहीं बन सके थे लेकिन अब उनकी वापसी हुई है। दोनों टीमों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस का टू्र्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक अपने खेले 8 मैचों से चार के तहत जीत दर्ज की है। मुंबई की टीम 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है ।
IPL 2021 कप्तानी छीने जाने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, अब दिया ये बयान

हालांकि दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर की बात की जाए तो 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है । कोलकाता की टीम ने अपने खेले 8 मैचों से तीन के तहत जीत दर्ज की है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे चरण के अपने पहले मैच में आरसीबी को मात दी थी।
IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद की मिस्ट्री गर्ल ने फिर बढ़ाई फैंस की धड़कनें , वायरल फोटोज

केकेआर की हौसले बुलंद हैं और वह आरसीबी के खिलाफ भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम को जीत की पटरी पर लौटना होगा ताकि प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत किया जा सके। वहीं केकेआर की निगाहें भी लय को बरकरार रखकर आगे बढ़ने पर रहने वाली हैं।


