Samachar Nama
×

IPL 2021, KKR vs DC कब-कहां और कैसे  देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट,  जानिए  सब कुछ यहां
 

IPL 2021, KKR vs DC 111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 का  41 वें मैच  मंगलवार को भारतीय समय  के हिसाब से दोपहर  3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के तहत कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा ।दोनों टीमें शारजाह के मैदान पर आमने -सामने  होंगी। इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट     आप स्टार स्पोर्ट्स   नेटवर्क पर देख सकेंगे ।

IPL 2021, KKR vs DC  किन  खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी कोलकाता -दिल्ली , जान लीजिए प्लेइंग XI

आईपीएल 2021: जानिए कैसे केकेआर बनाम डीसी और एमआई बनाम पीबीकेएस 4 टीमों के लिए प्लेऑफ स्पॉट तय कर सकते हैं

वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।बता दें कि यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के तहत केकेआर ने  अपने तीन मैच खेले हैं और उसे दो में जीत  मिली है । आखिरी मैच में उसे सीएसके  ने हराया था।वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो  उसने  अपने पिछले  मैच में राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से हराया था।

IPL 2021, KKR vs DC कोलकाता की भिड़ंत होगी दिल्ली से , जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2021, KKR vs DC

वहीं  आईपीएल 2021 के पहले  फेज में  भी केकेआर दिल्ली का मुकाबला हुआ था। अहमदाबाद  में खेले गए  उस मैच में    दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को  7 विकेट से हराया था। केकेआर के पास  हार का बदला चुकाने का मौका होगा। बता दें कि    आईपीएल  इतिहास के आंकड़ों पर गौर  किया जाए तो कोलकाता और दिल्ली  के बीच अब तक  रोमांचक भिड़ंत हुई है।    
DC VS KKR-11

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल  27 बार आमना -सामना हुआ है। इसमें से  केकेआर ने  14 तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने   12  बार जीत दर्ज की  है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल  सका।पुराने आंकड़ों के आधार पर  भले ही केकेआर का पलड़ा भारी रहा हो लेकिन दिल्ली की टीम मौजूदा सीजन केतहत जबरदस्त फॉर्म में हैं। और अब केकेआर के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को जारी  रख सकती है।

IPL 2021 अब भी ऐसे  प्लेऑफ में पहुंच सकती है  Sunrisers Hyderabad, ये है समीकरण
 

csk vs kkr--1-1111111.JPG

Share this story