Samachar Nama
×

IPL 2021 अब भी ऐसे  प्लेऑफ में पहुंच सकती है  Sunrisers Hyderabad, ये है समीकरण

IPL 2021, SRH vs RR--111111111111 77111.jpg

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ   शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से   जीत दर्ज की । जीत  के बाद  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक उम्मीद  जगी है  कि वह  प्लेऑफ  की  रेस में अब भी  बरकरार है।

IPL 2021 Rajasthan Royals की शर्मनाक हार के बाद जानिए कैसा है  Points Table का हाल 

SRH-1-101101-1-1--

हैदराबाद  जब पिछला मैच पंजाब  के खिलाफ     महज जब 5 रन से हार गई थी तब लग रहा था कि  विलियमसन की अगुवाई वाली   टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई हैं  लेकिन राजस्थान के खिलाफ जीत से वो फिर टॉप  -4 की  दौड़ में शामिल हो गई है। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने  आईपीएल 2021  में अब तक   10 में से महज दो मैच जीते हैं।

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद ने किया बड़ा उलटफेर, राजस्थान को दो  7 विकेट से मात

SRH-1-101101-1-1--

हैदराबाद की टीम      अंक तालिका में  4 अंकों के साथ  आखिरी नंबर पर है।  सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो  आईपीएल 2021    बाकी बचे हुए चार मैच  बड़े अंतर से जीतने होंगे । इससे उनके  इससे उनके  12 अंक हो जाएंगे । जब बाकी टीमों के भी  12 अंक होने   पर क्लैश होगा  तब  हैदराबाद अच्छी रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
SRH-1-101101-1-1--

हैदराबाद  की टीम  को यह दुआ करनी होगी कि  जिन विरोधी टीमों से उनकी प्लेऑफ  के लिए जंग होगी उनका प्रदर्शन खराब रहे । हैदराबाद फैंस  यहां चाहेंगे कि  मौजूदा टॉप  फ्रेंचाईजी चेन्नई , दिल्ली और बैंगलोर बाकी टीमों के खिलाफ सारे मैच जीत जाएं जिससे नीचे के 5 टीमों के अंक 12 के पार ना ज सकें। हालांकि हैदराबाद के लिए आने वाले मैचों के तहत जीत दर्ज करना चुनौतीपूर्ण है। 

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद के खिलाफ चला Sanju Samson का बल्ला ,खेल डाली ताबड़तोड़ पारी

SRH-1-101101-1-1--

Share this story