Samachar Nama
×

झारखंड के साहिबगंज के आदिम जनजाति बहुल गांव में ब्रेन मलेरिया से पांच बच्चों की मौत

साहिबगंज, 24 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो प्रखंड के नगरभीठा गांव में ब्रेन मलेरिया से मिलते-जुलते लक्षण वाली बीमारी ने कहर बरपा दिया है। पिछले 12 दिनों के अंदर इस बीमारी से पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य बीमार हैं।

साहिबगंज, 24 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो प्रखंड के नगरभीठा गांव में ब्रेन मलेरिया से मिलते-जुलते लक्षण वाली बीमारी ने कहर बरपा दिया है। पिछले 12 दिनों के अंदर इस बीमारी से पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य बीमार हैं।

इसकी सूचना मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर कैंप लगाया है। बीमारी से प्रभावित लोगों के बीच दवाइयों का वितरण किया गया है। उनके रक्त एवं अन्य सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए दुमका भेजे गए हैं। साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने सिविल सर्जन को बीमारी से प्रभावित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।

बताया गया कि गांव में 12 मार्च को चांदु पहाड़िया के दो वर्षीय पुत्र जीता पहाड़िया की मौत सबसे पहले हुई। उसे तेज बुखार था और लगातार उल्टी हो रही थी। उसका गांव में ही जड़ी-बूटी से उपचार करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद 19 मार्च को असना पहाड़िया के पांच वर्षीय पुत्र विकास पहाड़िया, 20 मार्च को गुल्ली पहाड़िया के पुत्र बेफरे पहाड़िया, 22 मार्च को बिजु पहाड़िया की दो वर्षीय पुत्री एतवारी पहाड़िया और 23 मार्च को सोमरा पहाड़िया की तीन वर्षीय बेटी सजनी पहाड़िन की भी मौत हो गई।

रविवार को नगर भीठा गांव के प्रधान ने झामुमो के स्थानीय नेताओं को इसकी जानकारी दी। इसके बाद यह मामला जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में लाया गया। सभी मृतक आदिम जनजाति समुदाय के हैं।

प्रभावितों में गांव की रुती पहाड़िन, दिनेश पहाड़िया, रूण पहाड़िया, मीना पहाड़िया, जोनी पहाड़िन, दानियाल पहाड़िया, मनोज पहाड़िया, गुलाबी पहाड़िया, पति पहाड़िया, चूनी पहाड़िन एवं कुछ अन्य शामिल हैं। इनके अलावा 30 से ज्यादा लोगों के खून के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को प्रभावित गांव सहित आस-पास के इलाकों में भी स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/सीबीटी

Share this story

Tags