Samachar Nama
×

Chaitra Navratri 2025 के दिनों में भूलकर भी घर ना लाएं ये अशुभ चीजें, चौखट से ही लौट जाएंगी मां भवानी 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना गया है। जो मां दुर्गा की साधना आराधना को समर्पित दिन है इन नौ दिनों में माता रानी के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है।

इस बार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है और समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन हो जाएगा। नवरात्रि के पावन दिनों को भक्ति और साधना का समय माना गया है। मान्यता है कि इन दिनों में अगर श्रद्धा भाव से देवी दुर्गा की आराधना की जाए तो जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और खुशहाली आती है।

ज्योतिष अनुसार नवरात्रि के दिनों को लेकर कई नियम बताए गए हैं जिनके अनुसार इन विशेष दिनों में कुछ अशुभ चीजों को भूलकर भी घर नहीं लाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से माता नाराज़ हो जाती हैं और घर की चौखट से ही लौट जाती है जिससे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे हैं। 

नवरात्रि में कभी न लाए इन चीजों को घर—
चैत्र नवरात्रि के पावन दिनों में भूलकर भी घर में इलेक्ट्रा​निक का सामना खरीदकर नहीं लाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता का घर में प्रवेश होता है।

chaitra navratri 2025 do not bring these things home on navratri 

इसके अलावा नवरात्रि के नौ दिनों में भूलकर भी काले रंग के वस्त्र आदि चीजों को नहीं खरीदना चाहिए और न ही इन्हें घर लाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। 

chaitra navratri 2025 do not bring these things home on navratri 

नवरात्रि के दिनों में लोहे के सामान को भी घर नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से गरीबी आती है और क्लेश का भी सामना करना पड़ता है। चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में जूते चप्पलों की खरीदारी करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है और गरीबी भी देखने को मिलती है। 

chaitra navratri 2025 do not bring these things home on navratri 

Share this story