इन अभिनेत्रियों को जब अपने कपड़ो के कारण शर्मिंदा होना पड़ गया था, इन अभिनेताओं ने बचाई उनकी इज्जत
जयपुर, मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां अपने फैशन और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। जब भी वो किसी इवेंट में शिकरत करती हैं तो हर किसी की नजरें उन पर टिक जाती है। लेकिन कई बार अभिनेत्रियों को फैशन की वजह से सरेआम शर्मिंदा भी होना पड़ता है। हालांकि कई बार उनके को-स्टार और टीम अभिनेत्रियों को शर्मिंदा होने से बचा लेते हैं। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इवेंट्स के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बची है।

दिशा पाटनी
साल 2017 में दिशा पाटनी अपने बॉयफ्रेंड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रैंप वॉक के लिए उतरी थी। इस दौरान टाइगर सबसे पहले रैंप वॉक किया इसके बाद दिशा की बारी थी। लेकिन इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अभिनेत्री को सर्तक कर दिया था। क्योंकि रैंप पर जो ग्लास लगा था वो रिफ्लेक्टिव था। उस वक्त दिशा ने काफी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इस तरह टाइगर ने दिशा को ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचा लिया था।
Raj Kundra कर सकते है भागने की कोशिश, पुलिस ने बताया बेल मिलने पर क्या है खतरा
इन 4 महिलाओं ने लगा दी Raj Kundra की लंका, जानिए क्या है मामला
इन अभिनेत्रियों को जब अपने कपड़ो के कारण शर्मिंदा होना पड़ गया था, इन अभिनेताओं ने बचाई उनकी इज्जत

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी कई बार ऊप्स मोमेंट का शिकार होते होते बची। एक बार की बात है जब कैटरीना सलमान के साथ एक इवेंट में पहुंची थी। उस वक्त सलमान ने नोटिस किया कि, कैटरीना कैफ की ड्रेस कुछ ज्यादा ही नीचे की तरफ थी। उस वक्त ने समझदारी से काम लिया और खुद की शर्ट बंद करके अभिनेत्री को समझाया। तब अभिनेत्री ने अपनी ड्रेस ठीक की।

कृति सेनन
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब इवेंट में पहुंचे तो उस वक्त कृति सेनन की स्कर्ट काफी शॉर्ट थी। जिसकी वजह से वो कुर्सी पर बैठने में झिझक रही थी। तभी सुशांत सिंह राजपूत उनकी हालत समझ गए थे। उस वक्त सुशांत अभिनेत्री सामने आकर खड़े हो जाते हैं जिससे वो आराम से कुर्सी पर बैठ सें।

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा के साथ भी एक बार ऊप्स मोमेंट होने वाला था लेकिन उस वक्त अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से वो इससे बच गई थी।

