Sidharth Shukla के निधन से सदमे में टीवी इंडस्ट्री, आसिम रियाज बोले मैं आपसे स्वर्ग में मिलूंगा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह ही निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर कई लोगों ने हैरानी जताई है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का निधन अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया है। अभिनेता के निधन की खबरों ने ना सिर्फ उनके परिवार को बल्कि उनके चाहने वालों को भी हैरान कर दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी को कुछ समय पहले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसके बाद ही पुलिस इस पर कोई प्रतिक्रिया देगी। सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में यूं अचानक चले जाना मनोरंजन की दुनिया के लिए सबसे बड़ी शॉकिंग खबर है। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Sidharth Shukla के निधन सदमे में टीवी इंडस्ट्री, आसिम रियाज बोले मैं आपसे स्वर्ग में मिलूंगा
जब Kareena को लेकर फरदीन खान से लड़ पड़े थे Shahid Kapoor, अभिनेता ने कहा था वो अभी बच्चा है
Absolutely shocked to know about @sidharth_shukla ’s death. Totally numb. Life is so unpredictable. My condolences to his family 🥺. Rip Siddharth 💔
— Rohan Mehra (@rohan4747) September 2, 2021
#SiddharthShukla

Television actor Siddharth Shukla passes away. #RIP #SiddharthShukla pic.twitter.com/NtEdxWQlk8
— Chetan Bhutani (@BhutaniChetan) September 2, 2021
अभिनेत्री रश्मि देसाई ने ब्रोकन हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेई ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उनको अभी भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि और सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे।
#Bollywood actor and #BigBoss fame #SiddharthShukla (40) passed away due to a cardiac arrest in #Mumbai.#omshanti pic.twitter.com/i8HX1jxzBg
— Sreedhar Pillai (@sri50) September 2, 2021

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया है। बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी अभिनेत्री हिमांशी खुराना भी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की निधन की खबर सुनकर हैरान है।
Shocked and numb. No Words 🙏🙏🙏 #SiddharthShukla
— Munmun Dutta (@moonstar4u) September 2, 2021

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
💔
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
रवीना टंडन, नुसरत जहां, विरेंद्र सहवाग, रवि दुबे, हरभजन सिंह जैसे कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि एक मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया।
I am just Numb..Why Sid?Too soon…May your soul rest in peace my friend. 🙏🏻🙏🏻 #SiddharthShukla
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) September 2, 2021


