Samachar Nama
×

Sidharth Shukla Profile मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ ने लंबे संघर्ष के बाद पूरा किया था ये सपना 

Sidharth Shukla

मनोरंजन न्यूज डेस्क। गुरुवार की सुबह मनोरंजन की दुनिया के लिए मनहूस साबित हुई है। गुरुवार को टीवी के अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन की खबर सुनकर ना सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि फैंस को भी गहरा झटका लगा हैं किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हैरान है। सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर हैरानी जता रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला ने कैसे एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा नाम हासिल किया था।

Sidharth Shukla

शुरूआती जिंदगी
टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। हालांकि उनका परिवार उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से ताल्लुक रखता था। लेकिन उनका परिवार काफी समय से मुंबई में ही रहता था। अभिनेता के पिता का नाम अशोक शुक्ला था। जो एक सिविल इंजीनियर थे। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बड़ी बहने हैं। एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने बचपन में ही हीरो बनने का सपना देखा था। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने इस सपने को काफी हद तक साकार भी कर लिया था। वो टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई फिल्मों में काम भी किया है।

Shocking Sidharth Shukla Dies नहीं रहे बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Sidharth Shukla की मौत पर शक, रात को दवा खाकर सोए थे अभिनेता, उसके बाद नहीं उठे, दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं

क्या Sidharth Shukla की मौत के पीछे भी है सुशांत सिंह राजपूत केस की तरह कोई राज़

Sidharth Shukla

पढ़ाई 
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने सेंट जेवियर स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया था। अभिनय में रूचि होने के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को बचपन से ही स्पोर्ट्स में रूचि थी। स्कूल के दिनों से ही सिद्धार्थ शुक्ला खेल में भाग लिया करते थे। लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने के बजाय अभिनय को चुनाव।

Sidharth Shukla

 करियर
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के शो बाबुल का आंगन छूटे ना से की थी। उनका ये टीवी शो साल 2008 में प्रसारित किया गया था। बाबुल का आंगन छूटे ना में नजर आने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने एक के बाद एक कई हिट टीवी शोज में काम किया। जिसमे अजनबी, दिल से दिल तक और बालिका वधू जैसे टीवी शो में वो काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बालिका वधू खास रहा। इसी शो से उनको हर घर में एक अलग पहचान मिली थी।

Sidharth Shukla सलमान के साथ होस्ट कर सकते है बिग बॉस 2020 ?, जाने क्या है पूरा मामला

इसके बाद सिद्धार्थ शुकला ने डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए थे। टीवी शो का हिस्सा बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला पापुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के काम से प्रभावित होकर बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के साथ उन्होंने तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जिसमे उनकी फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया सुपर हिट रही थी। इसके लिए उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। फिल्म में काम करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2019 में बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया था। इस शो का हिस्सा बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। 

Sidharth Shukla in saath nibhana saathiya 2: टीवी के इस मशहूर शो के सीक्वल में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार 
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनके पिता, मां और दो बड़ी बहने है। उनके पिता का निधन काफी समय पहले हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के बहुत करीब थे। वो अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे। 

Bigg Boss14: प्रीमियर से पहले सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला, नम्बर 1 पर ट्रेंड में #KingSidharthShuklaIsBack

लव लाइफ
अगर हम बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की लव लाइफ की तो उनका नाम काफी समय से बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ जोड़ा जा रहा था। इन दोनों के प्यार की शुरुआत बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी। तब से लगातार ये कपल फैंस का पसंदीदा कपल बना हुआ है। हालांकि अब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर मिलते ही जाहिर है कि शहनाज गिल को भी बड़ा झटका लगा होगा। 

Sidharth Shukla’s anger broke out on those spreading rumors of breakup with Shehnaaz Gill, said, ‘Brother, to open eyes…’

Share this story