Samachar Nama
×

नेशनल टीवी शो Bigg Boss पर Salman Khan से पंगा ले चुके हैं ये प्रतियोगी

Bigg Boss 15: Salman’s reality show will knock on the OTT platform before TV, will the contestants be imprisoned in the house for 6 months?

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलामन खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ये शो आगामी 2 अक्टूबर से प्रसारित किया जाएगा। इस टीवी शो के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इस बार का बिग बॉस काफी मजेदार और दिलचस्प होने वाला है। आज हम आपको बिग बॉस के उन पूर्व प्रतियोगियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने नेशनल टीवी पर सलमान खान से पंगा लिया है। इस लिस्ट में बिग बॉस इतिहास के कई प्रतियोगी शामिल है। 

Bigg Boss Celebs who fought with Salman Khan

करिश्मा तन्ना 
करिश्मा तन्ना ना सिर्फ टीवी अभिनेत्री बल्कि बिग बॉस सीजन 8 का हिस्सा भी बन चुकी है। उन्होंने सलमान खान के एक कमेंट में बोल दिया था कि यहां मजाक नही ंचल रहा है। उस वक्त सलमान स्टेज छोड़कर चले गए थे। 

नेशनल टीवी शो Bigg Boss पर Salman Khan से पंगा ले चुके हैं ये प्रतियोगी

Happy Birthday Munmun Dutta तारक मेहता की बबीता जी ने मां के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन, देखें तस्वीरें

Ranbir Kapoor को इन Bollywood सेलेब्स ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

Bigg Boss Celebs who fought with Salman Khan

प्रियंका जग्गा
सलमान खान से प्रियंका जग्गा भी पंगा ले चुकी है। प्रियंका ने लोपामुद्रा की स्वर्गीय मां को लेकर कमेंट किया था जो सलमान को अच्छी नहीं लगी और प्रियंका जग्गा रोने लगी। सलमान ने कलर्स टीवी चैनल से कहा कि, अगर प्रियंका इस चैनल के किसी भी शो में आई तो वो बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे। 

सपना भवनानी
सपना भवनानी और सलमान खान के बीच बहस हो चुकी है बहस के दौरान सपना ने सलमान को सीरियल वुमेन बीटर तक कह डाला था। 

आकाशदीप सहगल
सलमान खान पर आकाशदीप सहगल ने उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया था। बता दें कि आकाश सीजन 5 का हिस्सा रह चुके है। 

Bigg Boss Celebs who fought with Salman Khan

कुशाल टंडन
बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अभिनेता कुशाल टंडन को सलमान खान ने डांट लगाई थी उस वक्त दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। 

Slowly And Steadily The Industry Is Coming Back To Normal Says Shakti Kapoor

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर भी बिग बॉस 5 का हिस्सा बन चुके है इस दौरान सलमान और उनकी बातचीत नहीं होती थी। ऐसे में शक्ति को ये अपनी बेइज्जती लगती थी। जिसकी वजह से उन्होंने सलमान से माफी मांगने के लिए कहा था। सलमान ने कहा था कि, अगर वो मुझे अपने घर भी बुलाए तो मै ना जाउ।

Share this story