Happy Birthday Munmun Dutta तारक मेहता की बबीता जी ने मां के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन, देखें तस्वीरें
मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता आज अपना जन्मदिन मना रही है। बता दें कि 28 सितंबर को मुनमुन दत्ता अपना जन्मदिन मनाती हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे अभिनेत्री मुनमुन दत्ता अपनी मां के साथ जन्मदिन का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दे रही है। यहां मुनमुन दत्ता केक काटने के साथ-साथ अपनी मां के साथ तस्वीर भी क्लिक करवा रही है।

उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने कमेंट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है और अब तक इस तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट और लाइक मिल चुके हैं। इस दौरान मुनमुन दत्ता अपने बर्थडे केक के साथ पोज दे रही हैं, उनके हाथ में दो गुलाब के फूल भी हैं। बता दें कि कुछ समय पहले मन मुनमुन दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी थी।
नेशनल टीवी शो Bigg Boss पर Salman Khan से पंगा ले चुके हैं ये प्रतियोगी
Ranbir Kapoor को इन Bollywood सेलेब्स ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई
खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि, वो टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू टप्पू का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज के साथ अफेयर चल रहा है। हालांकि बाद में दोनों ने इन खबरों का खंडन किया और इसे सिर्फ अफवाह करार दिया है।

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता का जन्म दुर्गापुर बंगाल में हुआ था। एक्टिंग की दुनिया में वो साल 2003 से काम कर रही हैं।


