Samachar Nama
×

कोरोना वायरस की चपेट में आए Shaheer Sheikh के पिता, बताया हालत है नाजुक

I Liked The Idea Of A Show That Is Set In The 18th Century Says Shaheer Sheikh On Paurashpur

मनोरंजन न्यूज डेस्क। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में टीवी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकारों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। अब इसी बीच टीवी के मशहूर अभिनेता शाहिर शेख को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि अभिनेता शहीर शेख के पिता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और उनकी हालत हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बात की जानकारी खुद शाहिर शेख ने अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Honoured To Work With Annu Kapoor Says Shaheer Sheikh

अभिनेता शाहिर शेख ने बताया कि उनके पिता की हालत काफी नाजुक है और वो इस वक्त वेंटिलेटर पर है। उन्होंने ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर भी शेयर की है, तस्वीर में उन्होंने पिता को कोरोना से संक्रमित होने के बारे में फैंस को बताया है, साथ ही अपने फैंस से अपील की है कि वो उनके पिता के लिए दुआ करें।

Ekta Kapoor अपने टीवी शो नागिन सीजन 6 के लिए कर रही दिन रात मेहनत

Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh start shooting for Pavitra Rishta 2

अभिनेता शाहिर शेख द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहीर शेख के पिता के अलावा टीवी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स को हाल ही में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। जिसमे नकुल मेहता, एकता कपूर, करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा जैसे चालक का नाम शामिल है।

Grammy Awards 2022 कोरोना की वजह से स्थगित हुआ ग्रैमी अवॉर्ड शो, अब इस नई तारीख को होगा आयोजन

I Liked The Idea Of A Show That Is Set In The 18th Century Says Shaheer Sheikh On Paurashpur

KGF 2 के बाद अगली फिल्म के लिए साथ आ सकते हैं Sanjay Dutt और Raveena Tandon

Share this story