बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार संजय दत्त और रवीना टंडन आने वाले दिनों में साउथ की मशहूर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। ये मच अवेटेड फिल्म है, जिसमे रवीना टंडन और संजय दत्त का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। अब इसी बीच दोनों के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल बात ये है कि संजय दत्त और रवीना टंडन एक साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, एक बड़ा स्टूडियो दोनों को साथ लेकर आ रहा है। हालांकि अभी दोनों कलाकारों ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म को साइन नहीं किया है। लेकिन सोर्स के अनुसार आई खबरों के में कहा जा रहा है कि, फिल्म को एक लीडिंग स्टूडियो प्रोड्यूस करने वाला है।

खबरों में बताया जा रहा है कि रवीना टंडन और संजय दत्त दोनों ही इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं। हालांकि अब दोनों इ फिल्म के लिए राजी होते हैं या नहीं, ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा।
ग्राउंड में क्रिकेट खेलते नजर आए अभिनेता Vicky Kaushal, वायरल हो रहा वीडियो

खबरों के मुताबिक फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाना बाकी है, इसके बाद कलाकार प्रोजेक्ट को साइन करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस साल फरवरी के महीने में फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, संजय दत्त और रवीना टंडन ने 90 के दशक में विजेता आतिश और क्षत्रिय जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Taapsee Pannu ने महिलाओं से की खास अपील, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

महाभारत के कृष्ण Nitish Bharadwaj ने दूसरी पत्नी से लिया तलाक

