Samachar Nama
×

Ekta Kapoor अपने टीवी शो नागिन सीजन 6 के लिए कर रही दिन रात मेहनत

Ekta Kapoor की बढ़ सकती है मुश्किलें, वेब सीरीज में अश्लीलता फेलाने का आरोप

मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर इन दिनों अपने सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन सीजन 6 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि बीते दिनों ही मेकर्स ने इस टीवी शो का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था साथ ही एक प्रोमो भी जारी किया था। जिसके बाद ये खुलासा हो गया था कि इस बार टीवी शो का प्लॉट किया है। इस बार नागिन लोगों को कोरोना महामारी से बचाते नजर आने वाले हैं। अब फैंस ये जानना चाहते है कि इस बार नागिन के किरदार में कौन सी टीवी अभिनेत्री नजर आएगी। हालांकि इस पर अभी फाइनल डिसीजन नहीं लिया है। लेकिन आपको बता दें कि नागिन सीजन 6 को लेकर प्रोडक्शन हाउस काफी मेहनत कर रहा है। नागिन सीजन 6 को और भी बेहतर बनाने के लिए मेकर्स दिन रात काम कर रहे है।

Ekta Kapoor: एकता कपूर की मांग में दिखा सिंदूर, क्या शादी कर ली?

बीते दिन खबरें सामने आई थी कि, एकता कपूर ने नागिन 6 में नागिन के रोल के लिए अब तक 55 अभिनेत्रियों के ऑडिशन लिए है। जिसमे रूबीना दिलाईक, जैस्मीन भसीन और निया शर्मा जैसी हसीनाएं शामिल है।

Naagin 6: The search for Ekta Kapoor is over, will Ridhima Pandit play the lead role with Niyati Fatnani?

हाल ही में खबरें आई कि एकता कपूर ने नागिन सीजन 6 के लिए किसी और को नहीं बल्कि अभिनेत्री माहिरा शर्मा को कास्ट करने की खबरें है। माहिरा शर्मा को आप इससे पहले बिग बॉस सीजन 13 में देख चुके हैं।

Taapsee Pannu ने महिलाओं से की खास अपील, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर भंयकर ट्रोल हो रही एकता कपूर, #ShameOnEktaKapoor हैश टैग ट्रेंड में

नागिन 6 को लेकर खबर आ रही है कि इस बार नागिन में मुख्य किरदार के लिए अभिनेता ईशान सहगल को कास्ट किया जा सकता है। मेकर्स ने ईशान को अप्रोच किया है, इसके अलावा शहीर शेख, अर्जुन बिजलानी और पर्ल वी पुरी के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अब तक नागिन 6 की स्टारकास्ट को फाइनल नहीं किया गया लेकिन टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित नाम है, जिनके नाम पर विचार किया जा रहा है।

ग्राउंड में क्रिकेट खेलते नजर आए अभिनेता Vicky Kaushal, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर भंयकर ट्रोल हो रही एकता कपूर, #ShameOnEktaKapoor हैश टैग ट्रेंड में

महाभारत के कृष्ण Nitish Bharadwaj ने दूसरी पत्नी से लिया तलाक

Share this story