Samachar Nama
×

Lara Dutta ने किया Salman Khan को लेकर बड़ा खुलासा, सुनकर हैरान हो जाएंगे अभिनेता

Here’s a great advice by Lara Dutta Bhupathi to build a strong immune system

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी है। जिसमे सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। बता दें कि, लारा दत्ता के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई खास दोस्त भी है जिनके साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान का आता है। सलमान खान और लारा दत्ता ने अपने अब तक करियर के दौरान एक साथ फिल्म नो एंट्री और पार्टनर में काम किया है।

Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम

अब इसी बीच अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने को-स्टार और दोस्त सलमान खान की खास आदत का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि सलमान खान रात के 12 बजे सोकर उठते हैं और आधी रात को ही फोन करते हैं। इस बात का खुलासा लारा दत्ता ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में किया है। अभिनेत्री लारा दत्ता ने खास बातचीत में अपनी फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए है।

Lara Dutta is back & also makes her digital debut with this series

जिसमे सलमान खान के साथ दोस्ती पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वो आज भी मुझे 12 बजे के बाद कॉल करते हैं। सलमान उसी टाइम पर होते हैं और वहीं वो समय होता है जब मैं उनके कॉल रिसीव करती हूं।

Dhanush और Aishwarya के तलाक से दुखी फैंस, सोशल मी​डिया पर जताया दुख

Birthday Special: lara dutta is dating these two when she was in Livein relationship

अगर हम बात करें अभिनेत्री लारा दत्ता के काम की तो वो इन दिनों हाल ही में रिलीज अपनी वेब सीरीज कौन बनेगी शेखरवती में नजर आ रही है। ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी वेब सीरीज है। जिसमे लारा दत्ता के अलावा सोहा अली खान और नसीरूद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आए हैं।

स्कूल के दिनों में खोए Vicky Kaushal, शेयर किया सालों पुराना वीडियो

Lara Dutta: इस अभिनेता के कहने पर लारा दत्ता ने फिल्म बेल बॉटम में किया काम

Mahima Makwana ने किया खुलासा Salman Khan के साथ काम करने का सपना हुआ पूरा

Share this story