मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला कर लिया है। कुछ समय पहले ही धनुष और ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक का ऐलान किया है। साथ ही ये भी बताया है कि, उन्होंने 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद धनुष और ऐश्वर्या के चाहने वाले काफी ज्यादा हैरान हो गए है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों ने ना सिर्फ धनुष के चाहने वालों को बल्कि अभिनेता रजनीकांत के चाहने वालों को भी हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस धुनष और ऐश्वर्या के तलाक पर लगातार कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, ये काफी हैरान कर देने वाला है।
That's unexpected and shocking! The reasons behind the break-up are none of our business. Media and fans should give them the space they need. We just wish #Dhanush and @ash_r_dhanush sis all the best for the future!
— Rajinikanth Fans (@RajiniFC) January 17, 2022
Be strong Thalaivaa @rajinikanth ❤️😢 https://t.co/sUWJrTdFVX pic.twitter.com/1GNJHkKlqt

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था। शादी के बाद इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम लिंगा और यात्रा है।
It's really shocking! 🤯
— ~Friendly Buddy (@Friendly_Buddy_) January 17, 2022
So sad #Dhanush pic.twitter.com/JAuLF14sRi
हालांकि अब धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के 18 साल बाद तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया है। अगर हम बात करें धनुष के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं, जिसमे उनकी फिल्म द ग्रे मैन शामिल है।


