Samachar Nama
×

Mahima Makwana ने किया खुलासा Salman Khan के साथ काम करने का सपना हुआ पूरा

Antim The Final Truth Trailer

मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री महिमा मकवाना ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिमा मकवाना ने सलमान खान और आयुष शर्मा द्वारा अभिनीत फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। जिसमे वो अभिनेता आयुष शर्मा के साथ नजर आई है। अब इसी बीच महिमा मकवाना ने सलमान खान और फिल्म अंतिम को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं। जब अभिनेत्री महिमा मकवाना से पूछा गया कि, सलमान खान द्वारा अभिनीत फिल्म से आपको कितना फायदा मिला है?

Salman Khan And Aayush Sharma Fight It Out In Antim The Final Battle First Look

तो इस पर महिमा मकवाना कहती हैं कि, सबसे बड़ा फायदा तो यही है था कि, मेरा डेब्यू हुआ है। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सपना ही देख सकती थी कि मैं सलमान खान सर और महेश सर के साथ काम करूंगी। इस फिल्म में मेरे लिए सबसे बड़ी बात ये थी कि नायक प्रधान इस फिल्म में मेरी भूमिका काफी सशक्त थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वो बहुत शुक्रगुजार है कि, मुझे दर्शकों और आलोचकों ने सराहा।

कृष्णा अभिषेक ने मामा Govinda की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, क्या अभिनेता करेंगे स्वीकार

Antim: Salman Khan के रोमांस करते नज़र आने वाली है ये एक्ट्रेस

इसके अलावा अभिनेत्री महिमा मकवाना ने बताया कि, बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उन्हें तरह तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं और वो इन दिनों लगातार ऑडिशन दे रही है और स्क्रिप्ट चल रही है। इसका मतलब ये है कि अभिनेत्री महिमा मकवाना फिल्म अंतिम द फाइनल छूट के बाद आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। जिसमे उनका अलग-अलग अवतार दिखाई देने वाला है।

सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 से डरकर Aamir Khan बढ़ा सकते हैं फिल्म Laal Singh Chaddha की रिलीज डेट

Antim The Final Truth Trailer

Dhanush ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से शादी के 18 साल बाद लिया तलाक

Share this story