सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 से डरकर Aamir Khan बढ़ा सकते हैं फिल्म Laal Singh Chaddha की रिलीज डेट
मनोरंजन न्यूज डेस्क। कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है। हाल ही में कई फिल्मों की रिलीज डेट को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया है। जिसमे मच अवेटेड फिल्में ट्रिपल आर जैसी शामिल है। अब इसी बीच अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी सीधी टक्कर साउथ सुपरस्टार अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 से होने वाली है। लाल सिंह चड्ढा और केजीएफ चैप्टर 2 के क्लैश ने मेकर्स और कलाकारों की रातों की नींद उड़ी हुई है

। खबरों में कहा जा रहा है कि आमिर खान और यश की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत मानी जा रही है। आमिर खान और यश दोनों ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद जबरदस्त कमाई करती है।

ऐसे में दोनों ही कलाकारों की फिल्मों की भिड़ंत से ट्रेंड पंडित थोड़े परेशान है। क्योंकि उन्हें लगता है कि इस भिड़ंत से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर देखने को मिलेगा। फिल्म क्रिटिक्स चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करें।ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट में बदलाव करने वाले हैं।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट में मेकर्स बदलाव कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की अगली रिलीज डेट क्या है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जा सकती है।


