Lara Dutta: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर में लारा दत्ता को पहचान पाए आप?
जयपुर, मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बेल बॉटम को लेकर पिछले काफी समय से अलग अलग तरह की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और बाकी कलाकारों के किरदार और अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है। इसी बीच अभिनेत्री लारा दत्ता भी सुर्खियों में बनी हुई है।

फिल्म के ट्रेलर में लारा दत्ता के ट्रांसफॉरमेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ट्रेलर में लारा दत्ता के ट्रांसफॉरमेशन ने लोगों को हैरान कर दिया है और कई लोग तो ये कहते हुए दिखाई दे रहे कि, क्या ये वाकई में लारा दत्ता हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही है।

बल्कि ये कोई और नहीं लारा दत्ता है। फिल्म में जिस तरह से लारा दत्ता का ट्रांसफॉरमेशन किया गया है वो काबिले तारीफ है। उनको पहचान पाना नामुमकिन सा लग रहा है। फिल्म में अभिनेत्री लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं। उन्होंने अपने इस रोल के लिए काफी तगड़ी मेहनत की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदिरा गांधी के लुक के लिए लारा दत्ता ने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर लारा दत्ता और उनके मेकअप आर्टिस्ट की खूब तारीफ की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि, लारा दत्ता बिल्कुल इंदिरा गांधी के रूप में लग रही है।

लारा दत्ता का अंदाज भी इंदिरा गांधी की तरह ही लग रहा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त लारा दत्ता की ये तस्वीरें सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता के अलावा वाणी कपूर और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी 19 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
Honey Singh: क्या शाहरूख खान ने मारा था हनी सिंह को थप्पड़, तब शालिनी ने दिया था ये जवाब
Bigg Boss OTT: बिग बॉस 15 में ये टीवी और बॉलीवुड कलाकार आएंगे नजर, देखें कंटेस्टेंट लिस्ट
Lara Dutta: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के ट्रेलर में लारा दत्ता को पहचान पाए आप?


