मनोरंजन न्यूज डेस्क। कोरोना वायरस महामारी का खतरा एक बार फिर से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि, कई बड़े इवेंट, फिल्म की रिलीज डेट और फिल्मों की शूटिंग भी पोस्टपोन कर दी गई। ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, ग्रैमी अवार्ड को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। ताजा खबरों के अनुसार अमेरिका के लास एंजिलिस में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवार्ड को पोस्ट कर दिया गया है।

ये फैसला कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से रिकॉर्डिंग अकादमी ने ग्रैमी अवार्ड 2022 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, ग्रैमी अवार्ड म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार की लिस्ट में आता है।
Mahesh Babu की इस हरकत से नाराज हुए रश्मिका मंदाना के फैंस, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

जिसमे संगीत के दिग्गजों को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाता है। लेकिन इस बार ये आयोजन स्थगित कर दिया गया है। अभी के लिए इस इवेंट को स्थगित कर दिया गया है लेकिन जल्द ही आयोजन किया जाएगा। ग्रैमी के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट सीबीएसआर रिकॉर्डिंग अकादमी ने इस मामले को लेकर अपना एक संयुक्त बयान भी जारी किया है।
शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की कहानी


