Mahesh Babu की इस हरकत से नाराज हुए रश्मिका मंदाना के फैंस, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
मनोरंजन न्यूज डेस्क। महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है, उनकी तुलना साउथ के सुपरस्टार से की जाती है। कई साउथ कलाकार के फैंस के बीच अक्सर अपने फेवरेट कलाकार के लिए गहमागहमी भी देखने को मिलती है। अब इसी बीच अभिनेता महेश बाबू से एक अभिनेत्री के चाहने वाले नाराज हो गए है। जी हां दरअसल बात ये है कि महेश बाबू ने हाल ही में रिलीज फिल्म पुष्पा में अभिनेता अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की जमकर तारीफ की।

सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म पुष्पा की तारीफ की थी। लेकिन इस दौरान महेश बाबू ने कहीं भी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तारीफ नहीं की और ना ही उनका ज़िक्र किया। महेश बाबू की इसी बात पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के चाहने वाले नाराज हो गए। महेश बाबू से अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के चाहने वाले नाराज हो गए हैं।
.@alluarjun as Pushpa is stunning, original and sensational… a stellar act 👏👏👏 @aryasukku proves again that his cinema is raw, rustic and brutally honest... a class apart 👏👌
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 4, 2022

लोगों का कहना है कि, महेश बाबू ने अपने ट्वीट में रश्मिका मंदाना को पूरी तरह से इग्नोर किया है। यही बात उनके चाहने वालों को पसंद नहीं आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महेश बाबू ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सरीलेरू नीकेवरू में काम कर चुके हैं।

अभिनेता महेश बाबू द्वारा शेयर किए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसमें उन्होंने कहीं भी रश्मिका मंदाना का जिक्र नहीं किया है। अगर हम बत करें महेश बाबू के काम की तो वो इन दिनों अपनी फिल्म सरकारू वारी पाटा को लेकर व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


