Samachar Nama
×

शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की कहानी

20 Years of Gadar: इतने बदल गए फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये दोनों लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे है। फिल्म की शूटिंग को मेकर्स ने कुछ समय पहले ही शुरू किया है। फिल्म गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सनी देओल अपनी फिल्म गदर में पत्नी के लिए पाकिस्तान गए थे और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

Gadar vs Lagaan: सनी देओल की गदर को लेकर डरे हुए थे आमिर खान, लगान को 20 साल हुए पूरे

अब गदर 2 में सनी देओल एक बार फिर से पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन इस बार उनके सीमा पार जाने की वजह दूसरी बताई जा रही है। ताजा खबरों के अनुसार गदर 2 की कहानी 1971 में हुए भारत पाकिस्तान लड़ाई के आसपास घूमती दिखाई देगी। उत्कर्ष शर्मा फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाते दिखाई देंग, 

Gadar 2: गदर फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग में अनिल शर्मा, सनी देओल के साथ बेटे को करेंगे कास्ट

जिनकी जान बचाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान में घुस जाएंगे। ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, गदर 2 में अनिल शर्मा 1971 के भारत-पाकिस्तान लड़ाई पेश करेंगे। इसमे उत्कर्ष शर्मा भारतीय सैनिक का किरदार निभाएंगे।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Prem Chopra और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा

20 years of Gadar: गदर फिल्म को याद कर सनी देओल ने लिखा, हमने एक फिल्म बनाई आपने इसे इवेंट बनाया

लड़ाई के दौरान तारा सिंह के बेटे की जान पर बनाई गई, जिसके बाद वो उसे बचाने के लिए पाकिस्तान का रुख करेंगे। इसका मतलब ये है कि इस बार अनिल शर्मा पिता और बेटे के रिश्ते को बड़े पर्दे पर दिखाने वाले हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे है। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।

Gadar 2: गदर फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग में अनिल शर्मा, सनी देओल के साथ बेटे को करेंगे कास्ट

काजल अग्रवाल से लेकर भारती सिंह तक, साल 2022 में ये सेलेब्स बनेंगे पेरेंट्स

Share this story