Samachar Nama
×

Salman Khan के पिता Salim Khan से लेकर Kader Khan तक, यह सभी बॉलवुड सेलिब्रिटी रखते है अफगानिस्तान से रिश्ता

Salim Khan: सलमान खान के पिता सलीम खान ने किया राधे का रिव्यू, कहा राधे बिल्कुल भी अच्छी नहीं है

जयपुर, मनोरंजन डेस्क। अफ़गानिस्तान पर बीते दिनों तालिबानों ने अपना कब्जा कर लिया है। इस दौरान तालिबानों का जो खौफ और क्रूरता इन दिनों देखने को मिल रही है उसको शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। कई मासूम जिंदगियां अपनी जान बचाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है। आज हम आपको हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों का नाम बताने जा रहे हैं जो अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।

Afghanistan क्राइसिस के बीच Amitabh Bachchan का 8 साल पुराना पोस्ट क्यों वायरल हो रहा?

Honey Singh की पत्नी Shalini Talwar का छलका दर्द, कहा कई औरतों के साथ बना चुका है सम्बंध, हनीमून में मेरे साथ ग़लत..

Salman Khan के पिता Salim Khan से लेकर Kader Khan तक, यह सभी बॉलवुड सेलिब्रिटी रखते है अफगानिस्तान से रिश्ता

Arshi Khan ने मायानगरी में घर खरीदा

अर्शी खान
अभिनेत्री अर्शी खान का ताल्लुक भी अफगानिस्तान से है। उनके पिता अफगानिस्तान से भारत आकर बस गए थे और भारतीय नागरिकता भी अब उनको मिल चुकी है। 

Salim Khan on Salman Khan: जब कैदी नंबर 343 बन गए थे सलमान खान, पिता सलीम खान ने बताई पूरी कहानी

सलीम खान 
सलमान खान के पिता सलीम खान के दादा और परदादा अफगानिस्तान से भागकर भारत वापस आए थे। उस वक्त भी अफगानिस्तान के हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थे। वहां लोग अपनी जान की रक्षा तक नहीं कर पा रहे थे।

Best Friends Vinod Khanna And Feroz Khan Died On Same Date And Of Same Disease! Here’s Famous Celebs Who Lost Their Lives To Deadly Diseases

फिरोज खान
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फिरोज खान का भी ताल्लुक अफगानिस्तान से है। ऐसा कहा जाता है कि वो अफगान के पठान है। 

a

वरीना हुसैन
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म लव यात्री में नजर आने वाली अभिनेत्री वारिना हुसैन भी अफगानिस्तान से ताल्लुक रखती हैं। वो अफगानिस्तान की रहने वाली है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए उन्होंने भारत का रुख किया। 

​kader khan birthday: कब्रिस्तान में हर रोज चिल्लाते थे कादर खान, फिर एक दिन हुआ ऐसा और ब​दल गई अभिनेता की किस्मत

कादर खान
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता कादर खान का ताल्लुक भी अफगानिस्तान से है। बता दें कि उनका जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। 

Share this story

Tags