Samachar Nama
×

ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं अभिनेत्री Mahek Chahal, खुद किया खुलासा

Bathtub Viral video of Ex Bigg Boss Contestant Mahek Chahal

मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री महक चहल इन दिनों अपने जल्द ही रिलीज होने वाले शो नागिन सीजन 6 को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री महक चहल को जल्द ही आप टीवी शो नागिन के अगले सीजन में देख सकते हैं। बीते दिन ही उनके शो का प्रोमो भी सामने आया था। टीवी क्वीन एकता कपूर के इस शो में अभिनेत्री महक चहल का दमदार लुक देखने को मिलेगा। जिसमे वो एक इच्छाधारी नागिन के रोल में नजर आएंगी।

KKK 11: खतरों के खिलाड़ी सीजन 1 के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट जारी, ये कलाकार आएंगे नजर

Mahesh Babu की इस हरकत से नाराज हुए रश्मिका मंदाना के फैंस, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

इससे पहले आप महक चहल को टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में देख चुके है। अब इसी बीच महक चहल ने पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अभिनेत्री महक चहल ने हाल ही में खास बातचीत में बताया कि, उन्हें एक सच्चे हमसफर की तलाश है, जिसे वो टूट कर प्यार कर सके। महक चहल प्यार करना चाहती है, लेकिन लड़के मिलते ही नहीं है। महक चहल ने एक सवाल के जवाब में कहती हैं कि, वह इतना ज्यादा ट्रैवल करती हैं कि उनके साथ रह पाना मुश्किल है ज्यादातर लड़के अपने लिए घरेलू लड़कियां तलाशते हैं।

शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की कहानी

Actress Mahak Cahal ने खतरों के खिलाड़ी 11 के अनुभव को लेकर रखें अपने विचार।

मेरे लिए उस तरह की लाइफस्टाइल जी पाना बहुत मुश्किल है। अभी के लिए मेरी किस्मत में नहीं लिखा होगा। अभिनेत्री ने बताया कि, उनको एक विनम्र और साधारण और फनी लड़का चाहिए जैसे कि वो खुद है। लेकिन मैं अभी कोई लड़का नहीं ढूंढ रही हूं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ठीक है, लड़कों आओ और मुझे ढूंढो। खैर इन दिनों महक चहल अपने टीवी शो को लेकर चर्चा में है। जिसकी शूटिंग वो इन दिनों कर रही है।

क्या Jasmin Bhasin और Aly Goni ने गुपचुप रचा ली शादी, तस्वीर ने खोला राज

Share this story