Samachar Nama
×

Emraan Hashmi  Birthday बॉलीवुड के ​सीरियल किसर इमरान हाशमी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी क​रियर की शुरूआत

Lut Gaye Song Is Like A Masala Film, There Is Action, Romance, Angst And Tragedy Says Emraan Hashmi

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का आज जन्मदिन है। इमरान हाशमी ने 24 मार्च 2022 को अपनी जिंदगी के 43 साल पूरे कर लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1969 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इमरान हाशमी ने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक कई फिल्में दी है जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं। इमरान हाशमी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं।

Emraan Hashmi Unveils The First Look Of His From Movie ‘Harami’

इमरान हाशमी ने अपने दो दशक के कार्य में करीब 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी पापुलैरिटी सीरियल किसर बनकर ही मिली। इमरान हाशमी के लिए अपने करियर के दौरान अलग अलग जॉनर की फिल्मों में भी काम किया है। जिसमे हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और एक्शन जैसे जॉनर शामिल है। अभिनेता इमरान हाशमी ने बताया था कि, उन्हें कैमरा फेस करने से काफी डर लगता था। हालांकि इमरान में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई एड में काम किया है।

Emraan Hashmi: आज भी शूटिंग के पहले दिन घबराते हैं इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म यह जिंदगी का सफर से करने वाले थे लेकिन उनकी ये फिलम किसी कारण रिलीज नहीं हुई। इसके बाद साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत की। जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद इमरान हाशमी ने गैंगस्टर, मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने और आवारापन जैसी कई फिल्मों में काम किया।

क्या बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Rajamouli की फिल्म RRR

Happy Birthday Emraan Hashmi: अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते बनाई फैन्स के दिल में बनाई जगह

उनकी फिल्में सुपर हिट रही और उनकी फिल्मों के गानों को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। अभिनेता की फिल्मों के गाने लोगों की जुबां पर रहते है। इमरान ने अपनी फिल्मों में कई लंबे किसिंग सींस भी दिए। जिसमे राज 3 में अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ सबसे लंबा किसिंग सीन दिया था। इसके बाद लोग उन्हें सीरियल किसर के नाम से जानने लगे।

जन्मदिन पर मां वैष्णों के दर्शन करने पहुंची Kangana Ranaut, देखें तस्वीरें

emraan

क्या कबीर सिंह की तरह होगी Ranbir Kapoor की फिल्म ​एनिमल की कहानी, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Share this story