मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली इन दिनों अपनी फिल्म ट्रिपल आर को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी यह फिल्म कल यानी 25 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसकी रिलीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ट्रिपल आर साल 2022 की मच अवेटेड मेगा बजट फिल्मों के लिस्ट में आती है।

फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या ये फिल्म बॉक्स आफिस पर रिलीज के बाद बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं? बता दें कि ट्रिपल आर का निर्माण करीब 400 करोड़ के बजट में किया गया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल और नॉन थिएट्रिकल राइट्स से अपनी लागत से ज्यादा वसूल लिए हैं। खबरों के अनुसार राजामौली ने फिल्म के थीएट्रिकल राइट्स लगभग 470 करोड रुपए बेचे हैं, जो बाहुबली 2 से कहीं ज्यादा है।

बाहुबली 2 को मेकर्स ने 350 करोड़ में बेचा था। वहीं नॉन थीएट्रिकल रेवेन्यू की बात करें तो फिल्म 275 से 300 करोड़ रुपए की वसूली कर चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अब तक का 750 करोड़ रुपए की रिकवरी की है।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ट्रिपल आर रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस देगी। ट्रिपल आर को मेकर्स ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और कई विदेशी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है।


