Samachar Nama
×

कई बार भारत की यात्रा कर चुके Brad Pitt यूपी के वाराणसी से प्रभावित, कहा ऐसा शहर दुनिया में दूसरा नहीं 

Brad Pitt Jokes About Dating Rumors AtGolden Globes & Jennifer Aniston Smiles— Watch

मनोरंजन न्यूज डेस्क। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल बात ये कि हाल ही में अभिनेता ब्रैड पिट ने भारत आने की बात कही है। आपको बता दें कि अभिनेता ब्रैड पिट की नई फिल्म बुलेट ट्रेन अगले हफ्ते अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता ब्रैड पिट ही है। बता दें कि ब्रैड पिट की बनाई तीन फिल्मों को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Brad Pitt ‘Spearheaded’ BackstageReunion With Jennifer Aniston At TheSAG Awards

अब इसी बीच अभिनेता ब्रैड पिट ने अपने भारत के प्रति प्यार को लेकर बात की। दरअसल बात यह है कि, ब्रैड पिट ने एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर बात की। जब इसी बातचीत के दौरान अभिनेता ब्रैड पिट से भारत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, भारत एक अद्भुत देश है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक, ये बदलता रहता है।

Varanasi काशी जेहन में बसी है : पं. विश्वमोहन

ब्रैड पिट ने कहा कि, ऐसे विविधता पूर्ण देश कम ही है। मेरे जहन में अब भी उत्तर भारत भ्रमण की यादें बिल्कुल ताजा है। वहां मैं तमाम ऐसी जगह जगह पर गया हूं, जहां दिन में भी अंधेरा रहता है, मंदिरों में घटिया बजाई जाती हैं और वाराणसी का अनुभव तो अलौकिक रहा है। वाराणसी जैसा स्थान मैंने अपने जीवन में पूरी दुनिया में कोई दूसरा नहीं देखा है। अब तक मैंने जितना भी विश्व भ्रमण किया है, उसमे यह शहर मेरे लिए बहुत खास स्थान रखता है। अभिनेता ब्रैड पिट की इस बात से ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो वाराणसी और वहां की संस्कृति से काफी प्रभावित हुए हैं।

Brad Pitt Emerges In NYC With Smile OnHis Face After Reuniting With JenniferAniston At Golden Globes

Kangana Ranaut ने की देश के दिग्गज राजनेताओं की तारीफ, कहा इसे कहते है लोकतंत्र के अच्छे दिन

विवादित फोटोशूट के बाद पत्नी Deepika Padukone के साथ रैंप पर उतरे Ranveer Singh, वायरल हुआ वीडियो

Nana Patekar पर Tanushree Dutta ने फिर लगाया बड़ा आरोप, कहा मेरे साथ कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार अभिनेता और उनके साथी होंगे

Share this story