Jodhpur में ग्राम केरू में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, 27 पक्की दुकानें ध्वस्त
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्सव चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता अवैध निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के अलावा निर्मित बहुमंजिला इमारतों एवं अन्य विभिन्न अतिक्रमणों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण दस्ते ने जोधपुर जैसलमेर मुख्य राजमार्ग पर केरू गांव के खसरा संख्या 812 व 1256 में प्राधिकरण भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया।
जैसलमेर हाईवे पर केरू गांव के खसरा संख्या 812 व 1256 का जेडीए दस्ते द्वारा निरीक्षण किया गया। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान उक्त खसरे में प्राधिकरण की करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 27 पक्की दुकानों व अतिक्रमणों को तीन जेसीबी व दो ट्रैक्टरों की सहायता से ध्वस्त किया गया तथा अतिक्रमण मुक्त भूमि पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के साइन बोर्ड लगाए गए।
कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी जोगेन्द्र सिंह चौधरी, प्रवीण गहलोत, भू अभिलेख निरीक्षक किशोर सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, योगेश गहलोत, पटवारी दुर्गा महला, राहुल बोयत, राजस्व पटवारी केरू दमाराम, एसएचओ सुरेश पोटलिया, राजीव गांधी नगर थाना व पुलिस लाइन जाब्ता के साथ ही जेडीए जाब्ता मौजूद रहा।