बिहार न्यूज़ डेस्क दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना-खगौल रोड में स्थित एक ज्वेलरी शो रूम में छह की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े 40 लाख के सोने, चांदी और हीरे के जेवरात और 26 हजार नकद लूट लिये.घटना की सुबह सवा 11 बजे हुई.घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी पश्चिमी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों घटनास्थल पर पहुंचे।
जिस जगह लूट हुई, उससे कुछ ही फर्लांग पर सगुना मोड़ पुलिस चौकी है.वारदात के वक्त खगौल रोड में अतिरिक्त पुलिस बल अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई थी.लूट को अंजाम देकर सभी अपराधी बारी- बारी से चार बाइक पर सवार होकर खगौल की ओर भाग निकले.दानापुर थानेदार प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने खगौल की ओर अपराधियों का पीछा भी किया.लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका.पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया.एफएसएल ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं।
एक-एक कर शोरूम से निकले अपराधी : लुटेरे एक-एक कर जेवर शोरूम से बाहर निकले.सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर पहले एक लुटेरा, फिर दो, उसके बाद दो और अपराधी निकले.दो लुटेरों के हाथ में बड़ा बैग था.पहले निकले लुटेरा सड़क किनारे खड़ी बाइक को चालू किया और निकल गया.इस तरह चारों लुटेरे अलग-अलग बाइक से भाग निकले।
अंतिम में बाहर खड़ा लुटेरा बाइक लेकर निकला.स्टोर प्रबंधक लवकुश की मानें तो लूटेरों ने 40 लाख के आसपास सोने, चांदी व हीरे के जेवरात और 26 हजार नकद रुपये लूटे हैं.लूटे गए जेवरात का आकलन किया जा रहा है.लुटेरों के जाने के बाद दानापुर पुलिस को स्टोर मैनेजर ने घटना की सूचना दी।
एक अपराधी पुलिस पर रख रहा था नजर
वारदात के दौरान लुटेरों ने अपने एक साथी को जेवर शोरूम के बाहर रहने को कहा.वह पुलिस की गाड़ी और बाहरी गतिविधियों पर नजर रख रहा था।
लुटेरों ने कहा- बहन की शादी के लिए जेवर लेना है
सुबह करीब साढ़े दस बजे ज्वेलरी शो रूम खुला.इसके बाद सवा 11 बजे दो युवक शो रूम के अंदर गये.दोनों में एक ने कहा- ‘बहन की शादी है.जेवर लेना है.यह सुनकर सेल्समैन ने छोटे जेवर निकाले.इस पर एक लुटेरे ने कहा- बड़े जेवर दिखाइए.मां और बहन भी आने वाली हैं.बातों में फंसाकर लुटेरों ने लॉकर में रखे कीमती जेवरात निकलवा लिये.करीब 11 बजकर 49 मिनट पर उन्होंने किसी को फोन कर पूछा- अभी तक तुमलोग कहां हो.फिर कुछ ही देर बाद एक-एक कर तीन अपराधी शोरूम के अंदर आये और एकाएक हथियार के बल पर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया.लुटेरे जेवरात को बड़े बैग में डालने लगे।
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क