Basti तार जोड़ते समय करंट से लाइनमैन की मौत, सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली में राजकीय नलकूप पर हुआ हादसा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली चिरैयाडांड़ में राजकीय नलकूल संख्या 111 बीजी पर लगे ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इससे पहले घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी करने लगे. करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को थाने ले गई.
थाना क्षेत्र के औड़ जंगल टोला सुल्तानपुर निवासी राम नारायन उर्फ हुसैनी (45) पुत्र लालता क्षेत्र में प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था. विद्युत उपकेंद्र भानपुर के सोनहा फीडर पर सुबह से ही फॉल्ट के चलते आपूर्ति ठप थी. काफी प्रयास के बाद रात 8 बजे तक चौकवा गांव तक की ही आपूर्ति बहाल हो सकी. की सुबह दोबारा फॉल्ट खोजने का काम शुरू कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि एक संविदा लाइनमैन सुबह उसके घर आया और राम नारायन को साथ ले गया. ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही लाइनमैन की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद साथी कर्मी शव छोड़कर भाग गए. प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतक प्राइवेट लाइनमैन के पिता की तहरीर पर जेई, संविदा लाइनमैन संकटा प्रसाद व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपियों पर कार्रवाई न होते देख आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर लौकी गांव के पास शव ले जा रहे वाहन को रोककर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम अतुल आनंद ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
बस्ती न्यूज़ डेस्क