Happy New Year 2025 न्यू ईयर के पहले दिन करें ये 5 काम, सालभर बना रहेगा गुड लक
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: न्यू ईयर दस्तक दे रहा है ऐसे में हर कोई आने वाले साल के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। सभी चाहते है कि आने वाला साल उनके लिए खुशिया साथ लेकर आए। ऐसे में अगर आप भी नए साल को खुशहाल और समृद्धि से परिपूर्ण बनाना चाहते हैं तो साल के पहले दिन कुछ कार्यों को जरूर करें। मान्यता है कि नए साल पर इन कार्यों को करने से वर्षभर गुड लक बना रहता है और किसी तरह की परेशानियां नहीं उठानी पड़ती है तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
नए साल के पहले दिन जरूर करें ये काम—
नए साल के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद घर के आस पास किसी मंदिर में जाए और भगवान के दर्शन व पूजन विधि विधान के साथ करें इसके बाद घर पर भी भगवान की पूजा करें मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। नए साल के पहले दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र और धन का दान जरूर करें माना जाता है कि दान देने से परेशानियां कम हो जाती है और गुड लक बढ़ता है।
इस बार नए साल का आरंभ बुधवार से हो रहा है और इस दिन के स्वामी भगवान गणेश हैं ऐसे में नए साल के पहले दिन गणपति की विधिवत पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप भक्ति भाव से करें माना जाता है कि ऐसा करने से किस्मत चमक जाती है और सुख समृद्धि आती है।
नए साल के पहले दिन अगर आपको किन्नर दिख जाए तो उन्हें उपहार में कुछ पैसों का दान करें इसके बाद उनसे एक या दो रुपय का सिक्का लेकर अपने घर में धन वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन वृद्धि होती है नए साल के पहले दिन तुलसी का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है इससे लक्ष्मी कृपा बरसती है।