T20 World Cup न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा ,जानिए आखिर कैसे
क्रिकेट न्यज़ डेस्क।। पहले ही मैच में भारत को 10 विकेट से मात देने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को भी 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया और इसका फायदा भारत को हुआ है । टीम इंडिया अगर 31 अक्टूबर को होने वाले अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल राउंड में पहुंचने की रेस में आगे हो जाएगी।
PAK vs NZ न्यूजीलैंड के Tim Southee ने रच दिया इतिहास, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। न्यूजीलैंड को हराते ही भारत की राह आसान हो जाएगी। इसके बाद भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ खेलना है । कमजोर टीमों के खिलाफ अपने अगले बचे हुए तीन मैच जीतकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
T20 World Cup 2021 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका
ग्रुप की हर टीम को 5 मैच खेलने हैं । पाकिस्तान की टीम के पास पांचों मैच जीतने के चांस हैं, वहीं भारत अपने चार मैच जीत सकती है। इस ग्रुप में ही मौजूदा अफगानिस्तान की टीम भले ही सेमीफाइनल में ना पहुंच पाए लेकिन वह भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसे टीमों का खेल खराब कर सकती है।
T20 WC भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये महिला टीचर, अब नौकरी से हुई बर्खास्त
बड़ी टीमों को इन छोटी टीमों से सावधान रहने की जरूरत रहने वाली है। गौरतलब हो कि भारत को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एतरफा हार का सामना करना पड़ा । किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया इस तरह मैच जीतेगी। इससे पहले भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी थी। पाकिस्तान की टीम जिस तरह लय में इस टूर्नामेंट में दिख रही है उसके बाद वह भारत , न्यूजीलैंड से आगे खिताबी दावेदारों में शामिल हो गई है।