×

WTC Final 2023 में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए मैच के दौरान कैसा रहने वाला है लंंदन का मौसम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। दोनों टीमें ने खिताबी मैच के लिए कमर कस ली है। बता दें कि फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 2.30 बजे हो जाएगा।लंदन ऐसा शहर है जहां पूरे साल बारिश होने की संभावना रहती है।

62WTC Final 2023: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जाएगा खिताबी मैच, जानिए कैसी रहने वाली है यहां की पिच
 

ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भी बारिश का खतरा होगा। मौसम रिपोर्ट की माने तो 7 से 11 जून तक जब मैच खेला जाएगा, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। 11 रविवार को बारिश की संभावना 32 प्रतिशत है, लेकिन मैच के बाकी दिन  इतना अनुमान नहीं है।

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कप्तान रोहित की इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
 

इन दिनों अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियसरह सकता है।वैसे दोनों टीमों के लिए राहत की यह  है कि खिताबी मैच के लिए जून के दिन को रिजर्व  डे के रूप में रखा गया है। मैच के निर्धारित दिनों में बारिश या किसी भी वजह से खेल खराब होता है तो फिर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। 

IPL 2023 Award List : किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा पुरस्कार, यहां देखें 16 वें सीजन की पूरी अवॉर्ड लिस्ट
 

पिछले चक्र में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने -सामने हुईं थी तब भी  बारिश का ख़लल रहा था और रिजर्व डे का उपयोग किया गया था। उस मुकाबले में भारत को हार मिली थी। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।