Samachar Nama
×

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कप्तान रोहित की इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

010--11-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 7 से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती नजर आती है। दरअसल लंदन के जिस ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।वहां भारत का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है।

IPL 2023 Award List : किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा पुरस्कार, यहां देखें 16 वें सीजन की पूरी अवॉर्ड लिस्ट
 

"010--11-1-111111111111" "010--11-1-111111111" "010--11-1-111111"

भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इनमें से दो में जीत और 5 में हार मिली है, जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच जीता था, जिसमें उसने मेजबान इंग्लैंड को हराया था। अगर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बात करें तो वह 38 मैच में से 7 में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 17 मैच में उसे हार मिली है। वहीं 14 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

IPL 2023 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई चेन्नई सुपरकिंग्स, उपविजेता गुजरात टाइटंस पर भी हुई धनवर्षा
 

"010--11-1-111111111111" "010--11-1-111111111" "010--11-1-111111"
विश्व टेस्ट चैंयपिनशिप 2021 -23 में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।ऑस्ट्रेलिया ने अपने खेले 19 मैच में से 11 जीते और 3 में हार मिली। वहीं 5 मैच ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया का 66.67 का जीत प्रतिशत रहा। भारत ने 18 मैच खेले और 10 जीते ।वहीं 5 में हार मिली और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम इंडिया का 58.80 जीत प्रतिशत रहा।

IPL 2023: धोनी ने जडेजा को गोद उठाकर मनाया जश्न, जीत के बाद मैदान पर दिखा इमोशनल मोमेंट
 

"010--11-1-111111111111" "010--11-1-111111111" "010--11-1-111111"
टेस्ट क्रिकेट के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मैच खेले गए हैं, भारत ने जहां 32  मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 44 जीते हैं। वहीं 29 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई रहा है।
IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद इन दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफों के साथ दी टीम इंडिया को बधाई

Share this story