IPL 2023 Award List : किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा पुरस्कार, यहां देखें 16 वें सीजन की पूरी अवॉर्ड लिस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीत लिया।मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स को बारिश की वजह से 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल किया। चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बड़े हीरो डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा रहे ।
IPL 2023 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई चेन्नई सुपरकिंग्स, उपविजेता गुजरात टाइटंस पर भी हुई धनवर्षा

डेवोन कॉनवे को मुकाबले में 25 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।फाइनल मैच के बाद जहां चेन्नई सुपरकिंग्स को ट्रॉफी दी गई है, वहीं टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए गए। आईपीएल के 16 वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप जीती ।
IPL 2023: धोनी ने जडेजा को गोद उठाकर मनाया जश्न, जीत के बाद मैदान पर दिखा इमोशनल मोमेंट

शुभमन गिल ने इस सीजन 890 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस सीजन सबसे ज्यादा 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।आईपीएल एर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन यशस्वी जायसवाल को दिया गया।

खेल भावना के लिए दिए जाने वाला पुरस्कार फेयर प्ले अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स को मिला।स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट ग्लेन मैक्सवेल और गेमचेंजर ऑफ द सीजन शुभमन गिल रहे। खिताबी मैच के तहत भी कई अवॉर्ड दिए गऑए। स्ट्राइकर ऑफ द मैच अजिक्य रहाणे बने। वहीं गेम चेंजर ऑफ द मैच साई किशोर बने।वहीं मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच साईं सुदर्शन को चुना गया।

IPL 2023 Award List
इस प्रकार है अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट
चैम्पियन- चेन्नई सुपर किंग्स
रनरअफ- गुजरात टाइटंस
तीसरे स्थान पर - मुंबई इंडियंस
चौथे स्थान पर - लखनऊ सुपर जायंट्स
ऑरेंज कैप- शुभमन गिल (890 रन)
पर्पल कैप मोहम्मद शमी (28 विकेट)
आईपीएल एर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - यशस्वी जायसवाल
फेयर प्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट- ग्लेन मैक्सवेल
गेमचेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल
मोस्ट वेल्यूएबल एसेस्ट ऑफ द सीजन- शुभमन गिल
सबसे ज्यादा चौके - शुभमन गिल (85 चौके)
सबसे ज्यादा छक्के- फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के)
लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- फाफ डु प्लेसीस (115 मीटर)
कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड- राशिद खान
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड - ईडन गार्डन्स और वानखेड़े स्टेडियम
अंपायर- नितिन मेनन
खिताबी मैच के अवॉर्ड
स्ट्राइकर ऑफ द मैच- अजिंक्य रहाणे
गेमचेंजर ऑफ द मैच- साई किशोर
मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच- साई सुदर्शन
सबसे ज्यादा चौके - साई सुदर्शन
सबसे लंबा छक्का- साई सुदर्शन
एक्टिव कैच ऑफ द मैच- एमएस धोनी
प्लेयर ऑफ द मैच- डेवोन कॉन्वे

