IPL 2023 के बीच मच गया तहलका, World Cup 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का सीजन अपने अंतिम मोड़ पर चल रहा है, जहां लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ चरण शुरु होने जा रहे हैं। इन सब बातों के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल बढ़ गई है।दरअसल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी में बाकी टीम जुट गई हैं। बता दें कि अक्टूबर -नवंबर में विश्व कप का आयोजन होना है। विश्व कप के लिए 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।
IPL 2023, PBKS VS DC Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुआ बदलाव
IPL 2023, PBKS vs DC Live: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
क्वालिफाइंग मैचों के लिए स्कॉटलैंड जिस 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है, उसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है । वहीं रिची बेरिगटन को टीम की कमान सौंपी गई है।वहीं फरवरी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है।
IPL 2023 शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही पर्पल कैप, जानें किसके पास ऑरेंज कैप
क्वालिफाइंग राउंड के लिए टीम घोषित होने पर स्कॉटलैंड के कोच डग वॉटसन ने बड़ा बयान देते हुए कहा, टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। रिची और जॉर्ज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जैक जार्विस और क्रिस मैकब्राइड जैसे युवाओं को भी टीम में शामिल किया गया है। सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे जाने के लिए उत्साहित हैं।
स्कॉटलैंड की टीम
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलसादेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट