रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहसिन खान, जिन्होंने शानदार तरीके से आखिरी ओवर में 11 रन बचा लिए. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. वहीं, मुंबई की राह अब मुश्किल हो गई है।
स्टोइनिस ने कहर बरपाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 177 रन बनाए। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों में 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 49 रनों का योगदान दिया. स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन बनाए।
डेविड-ग्रीन आखिरी ओवर में जीत नहीं दिला सके
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। ईशान किशन ने 59 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रोहित ने 37 रनों की पारी खेली। हालांकि सूर्य कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन टीम डेविड और कैमरून ग्रीन मिलकर इस बार मुंबई को जीत नहीं दिला सके.
डुप्लेसी के सिर पर नारंगी रंग की टोपी
फाफ डुप्लेसी के सिर पर नारंगी रंग की टोपी लगी हुई है। डुप्लेसी ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं। वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। गिल के अब 13 मैचों में 576 रन हो गए हैं। यशस्वी जायसवाल 575 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। डेवोन कॉन्वे 498 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 13 मैचों में 486 रन बनाए हैं।
𝗠𝗮𝗴𝗶𝗰𝗮𝗹 𝗠𝗼𝗵𝘀𝗶𝗻 powers @LucknowIPL to victory at home 🙌#LSG clinch a narrow 5-run win over #MI and grab 2️⃣ crucial points 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/yxOTeCROIh #TATAIPL | #LSGvMI pic.twitter.com/2RKA1OF5Ip
शमी के पास पर्पल कैप
पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी ने आईपीएल 2023 में अब तक 23 विकेट लिए हैं। राशिद खान भी 23 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं, जबकि युजवेंद्र चहल 21 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। पीयूष चावला 20 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं।

