×

Shubman Gill ने बरपाया कहर, जड़े लगातार 4 चौके, सिर पीटता रह गया SRH का गेंदबाज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन के तहत शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया ।शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और खूब रन कूटे। हैदराबाद के गेंदबाजों की कूटाई कर उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा।अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होने फ़ज़ल हक फ़ारूकी के ओवर में चौकों की झड़ी लगा दी। शुभमन गिल ने बैक टू बैक चौके जड़ने का काम किया।

IPL 2023: पांच विकेट झटककर छाए भुवनेश्वर कुमार, शानदार हैं उनके ये आंकड़े 

यही नहीं शुभमन गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गुजरात की पारी के चौथे ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करने आए फजल-हक फारूखी। गेंदबाज के लिए यह ओवर बुरे सपने जैसा रहा है।  फजल-हक फारूखी की जमकर ख़बर लेते हुए गिल ने खूब रन कूटे । पहली गेंद डॉट रही, जबकि दूसरी गेंद पर बल्लेबाजों ने दो रन बटोरे ।इसके बाद अगली चार गेंदों पर गिल का कहर देखने को मिला ।

दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर Shubman Gill ने मचाया तहलका, जड़ा IPL का पहला शतक

उन्होंने बैक टू बैक चार शानदार चौके जड़ने का काम किया। शुभमन गिल से बुरी तरह कूटने के बाद गेंदबाज अपना सिर पीठता नजर आया । बता दें कि मुकाबले में शुभमन गिल की पारी के दम पर ही गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रही।

IPL 2023, GT vs SRH Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवी ने झटके 5 विकेट, गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य

 

बता दें कि शुभमन गिल की गिनती  बेहतरीन और प्रतिभावान बल्लेबाजों में होती है,जब भी वह मैदान पर टिक जाते हैं तो विरोधी टीमों के लिए मुसीबत बनते हैं।हैदराबाद के खिलाफ भी ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला।आईपीएल 2023सीजन के तहत शुभमन गिल ने अपनी जबरदस्त फॉर्म ही दिखाई है।