Samachar Nama
×

IPL 2023: पांच विकेट झटककर छाए भुवनेश्वर कुमार, शानदार हैं उनके ये आंकड़े 

bhuvneshwar kumar--1--11-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 62 वें मैच के तहत गुजरात टाइटंस के  खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार खेल दिखाया ।  भुवनेश्वर कुमार मुकाबले में पूरे रंग में नजर आए।उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी की और रिद्धिमान साहा को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आखिरी ओवर तो उन्होंने कमाल का डाला और 3 विकेट झटक लिए।भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी का सबूत आंकड़े दे रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर Shubman Gill ने मचाया तहलका, जड़ा IPL का पहला शतक


bhuvneshwar kumar--1--11-111

उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाने का काम किया। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.50 का रहा ।उन्होंने रिद्धिमान साहा  , शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया।भुवनेश्वर कुमार की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में होती है।भुवी अपने आईपीएल में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं ।उनसे पहले जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर ये कारनामा कर चुके हैं।

IPL 2023, GT vs SRH Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवी ने झटके 5 विकेट, गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य

bhuvneshwar kumar--1--11-111

भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी की वजह से ही गुजरात टाइटंस मुकाबले में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।गौरतलब हो कि भुवनेश्वर कुमार को भारत की टी  20 टीम से बाहर किया हुआ है, लेकिन इस घातक  गेंदबाज ने आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हुए यह साबित कर दिया है कि वह टी 20 प्रारूप का खतरनाक खिलाड़ी है।

IPL 2023 में बल्ले से जमकर मचाया धमाल, पहली बार टीम इंडिया में शामिल होंगे ये 5 खिलाड़ी

bhuvneshwar kumar--1--11-111

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा  भुवनेश्वर कुमार काफी  वक्त से हैं।भुवी इस टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम  इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं  कर पाई है, ऐसे  में उसे प्लेऑफ से बाहर समझा जा रहा है।

bhuvneshwar kumar--1--11-111

Share this story