Samachar Nama
×

दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर Shubman Gill ने मचाया तहलका, जड़ा IPL का पहला शतक

shubman gill batting1111111222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुजरात टाइटंस के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोककर तहलका मचा दिया है।बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में शुभमन गिल ने बल्ले से तहलका मचाते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। शुभमन गिल ने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।इस पारी में उन्होंने 13चौके और एक छक्का जड़ा।

IPL 2023, GT vs SRH Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवी ने झटके 5 विकेट, गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य
 


"shubman gill batting111111" "shubman gill batting11111112221111111111111" "shubman gill batting111111122211111111" "shubman gill batting11111112221111"

बता दें कि इस मैदान पर शुभमन गिल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने से चूक गए थे। शुभमन गिल ने अपने टी 20 करियर का पहला तीसरा शतक जड़ा है।गौरतलब हो कि दुनिया के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर ही बोलता है ।

IPL 2023 में बल्ले से जमकर मचाया धमाल, पहली बार टीम इंडिया में शामिल होंगे ये 5 खिलाड़ी

"shubman gill batting111111" "shubman gill batting11111112221111111111111" "shubman gill batting111111122211111111" "shubman gill batting11111112221111"

इस मैदान पर भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में टी 20 में उन्होंने पहला शतक ठोका था।इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में गिल ने यहां सेंचुरी जड़ी थी।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल ने 58 गेंदों में 101 रन की पारी खेली ।

IPL 2023 GT vs SRH Live: हैदराबाद के खिलाफ पूरी तरह से बदल गई गुजरात टाइटंस, जानिए आखिर क्या रही वजह

"shubman gill batting111111" "shubman gill batting11111112221111111111111" "shubman gill batting111111122211111111" "shubman gill batting11111112221111"

उन्होंने अपनी इस पारी में 13चौके और एक छक्का लगाने का काम किया।शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर ही गुजरात टाइटंस मैच में एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाई है।गुजरात टाइटंस ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाने का काम किया। शुभमन गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।बता दें कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात की निगाहें जीत पर हैं।

"shubman gill batting111111" "shubman gill batting11111112221111111111111" "shubman gill batting111111122211111111" "shubman gill batting11111112221111"

Share this story