IPL 2023 GT vs SRH Live: हैदराबाद के खिलाफ पूरी तरह से बदल गई गुजरात टाइटंस, जानिए आखिर क्या रही वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 का 62 वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।ऐसे में गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।गुजरात टाइटंस आज के मैच के तहत अलग ही अवतार में उतरी है। हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस अपनी पुरानी नीली जर्सी की जगह लैवेंडर जर्सी में उतरी है।
IPL 2023 GT vs SRH Live: हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस जर्सी को पहलने के पीछे मकसद कैंसर के खिलाफ जागरूकता है।बता दें कि कैंसर दुनिया भर में बीमारी और मृत्यु दर के मुख्य कारणों में से है ।लैवेंडर कलर हर तरह के कैंसर को दर्शाता है और एक शक्तिशाली रिमाइंडर का काम करता है ।
IPL 2023, GT vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

गुजरात टाइटंस ने कैंसर के प्रति प्रारंभिक निदान और रोकथाम के मूल्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लैवेंडर कलर की जर्सी पहनने का फैसला किया।मुकाबले में टॉस के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा , हाँ, यह कैंसर रोगियों की सहायता के लिए एक विशेष पहल है।
IPL 2023: Nitish Rana पर BCCI ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

यह सिर्फ अपना समर्थन दिखाने का हमारा तरीका है। हमने वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली है। टेबल पर खड़ा होना इतना मायने नहीं रखता, आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है । गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर 16 अंक लेकर मौजूद है। एक और जीत दर्ज करती है वह प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेगी।गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था और इस बार भी वह ट्रॉफी का बचाव कर सकती है।

Looking sharp in their lavender kits, the Gujarat Titans shows support for the fight against cancer!
Show your support for this noble initiative with a💜 in the comments ✍🏻#GTvSRH | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/v0nrH9mgZM
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2023

