×

RR vs RCB Highlights:  आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह रौंदा, 59 रन पर ढेर हुई संजू सैमसन की टीम 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में 60 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हरा दिया ।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहद ही खराब बल्लेबाजी देखने को मिली ।मैच में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

IPL 2023 CSK vs KKR Live:  चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग xi

राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। जो रूट 15 गेंदों में 10 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल 4-4 रन बना सके । संदीप शर्मा 2 और ध्रुव जुरैल ने एक रन बनाया।

IPL 2023 : Faf Du Plessis ने किया बड़ा कमाल, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

राजस्थान रॉयल्स की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टीम के चार बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। आरसीबी के लिए वेन पॉर्नेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।वहीं माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

IPL 2023, RR vs RCB  Live : डुप्लेसी-मैक्सवेल ने जड़े अर्धशतक, राजस्थान ने बैंगलोर को दिया 172 रनों का लक्ष्य

इससे पहले मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। डुप्लेसी ने जहां 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली।अनुज रावत ने  11 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। विराट कोहली ने 19गेंदों में 19 रन बनाए।