×

WTC Final के लिए Ravi Shastri ने चुनी Team India की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अगले महीने भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है।आईपीएल के प्लेऑफ मैच चल रहे हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। इस बात को लेकर चर्चा रही है ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा।

IPL 2023 : Final  में जीत के लिए CSK के पास है बड़ा हथियार, घातक प्रदर्शन से मचाएगा तहलका 
 


टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। रवि शास्त्री ने जो टीम चुनी है, उसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल खेल रहे अजिंक्य रहाणे को भी जगह दी है।इस सीजन उन्होंने बल्ले से कमाल किया है। अपने धांसू प्रदर्शन के चलते उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह मिली है।

GT vs MI का दूसरा क्वालीफायर अगर बारिश की वजह से हुआ रद्द तो फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

रवि शास्त्री ने अपनी चुनी टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए रखा है। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर के लिए विराट कोहली को चुना है उन्होंने जडेजा और अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में चुना है।साथ ही तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी चुनी है।

IPL में रोहित की टीम के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड, क्वालीफायर मैच में  GT की बढ़ाने वाली टेंशन

टीम इंडिया का निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  को जीतने पर हैं।इस टूर्नामेंट की पिछली बार की वह उपविजेता टीम है। पिछली बार भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था, जहां भारत को हार मिली थी। लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बिना किसी गलती के ट्रॉफी जरूर जीतना चाहेगी।

रवि शास्त्री ने चुनी WTC Final के लिए टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।