×

IPL 2023 में SRH के खिलाफ LSG की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, देखें ताजा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।आईपीएल 2023 के 10 वें मैच में लखनऊ के सामने 122 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल किया। इस सीजन लखनऊ की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना लगातार दूसरा मैच हारने का काम किया।

LSG vs SRH Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
 


लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत और सनराइजर्स हैदराबाद की हार के साथ ही अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है।लखनऊ सुपर जायंट्स अब 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई । बेहतरीन रन रेट होने की वजह से लखनऊ ने गुजरात से नंबर 1 का ताज छीन लिया।अंक तालिका में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस और तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है।इन दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं ।

IPL 2023,  LSG vs SRH : ऑलराउंडर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, टीम इंडिया के लिए ठोक दिया दावा 

गुजरात और पंजाब ने दो-दो मैच खेले हैं,जबकि लखनऊ तीन मैच खेल चुकी है। इसके अलावा केकेआर , राजस्थान,  चेन्नई और आरसीबी के 2-2 अंक हैं। दरअसल इन टीमों ने अपने खेले दो-दो मैचों में से एक के तहत ही जीत दर्ज की है।

 LSG vs SRH : हैदराबाद की कछुआ छाप बैटिंग देख भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई खिल्ली 

अभी भी अंक तालिका में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं।बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं ।आने वाले मैचों में और भी बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। दस टीमों की निगाहें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने पर होंगी।ऐसे में टीमों को लीग स्टेज के तहत दमदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज करना जरूरी है।