LSG vs SRH Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में शुक्रवार को 10 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई।लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से करारी मात देने का काम किया।लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की लगातार दूसरी हार रही है।
IPL 2023, LSG vs SRH : ऑलराउंडर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, टीम इंडिया के लिए ठोक दिया दावा

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए।इस दौरान 3 चौके और एक छक्का जड़ा।वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में 16 रन बनाए।वहीं अब्दुल समद ने 10 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेली।
LSG vs SRH : हैदराबाद की कछुआ छाप बैटिंग देख भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई खिल्ली

लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी की ।उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं अमित मिश्रा ने दो विकेट चटकाए।वहीं यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की।
IPL 2023, LSG vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद बना सकी 121 रन, क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या की पारी का योगदान रहा।कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 4 चौके की मदद से 35 रन बनाए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 13 और दीपक हुड्डा ने 7 रन बनाए। रोमारिया शेफर्ड खाता नहीं खोल सके।वहीं मार्कस स्टाइनिस 10 और निकोलस पूरन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।


