Samachar Nama
×

 LSG vs SRH : हैदराबाद की कछुआ छाप बैटिंग देख भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई खिल्ली 

SRH--1-333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 10वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली हैदराबाद की टीम 121 रन बना सकी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम के बल्लेबाज कछुआ छाप बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।

IPL 2023,  LSG vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद बना सकी 121 रन, क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

"LSG--11144" "LSG VS SRH0101011" "LSG VS SRH--111" "SRH-1-111"

 सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात करें तो 35 रनों के साथ राहुल त्रिपाठी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । वहीं अनमोल प्रीत सिंह 31 रन बना सके।वाशिंगटन सुंदर ने 16 रन की पारी खेली और अब्दुल समद 21 रन बना सके।इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। 

IPL 2023 LSG VS SRH Live: नए कप्तान ने कराई फजीहत, गोल्डन डक का हुआ शिकार, देखें VIDEO

"LSG--11144" "LSG VS SRH0101011" "LSG VS SRH--111" "SRH-1-111"

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज का फ्लॉप शो देखकर क्रिकेट फैंस भी भड़क गए।उन्होंने सोशल मीडिया पर हैदराबाद की बल्लेबाजी की जमकर खिल्ली उड़ाई है।मुकाबले में छोटा सा स्कोर बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद पर अब दूसरे मैच के तहत भी हार का खतरा मंडरा रहा है।

IPL 2023 LSG vs SRH Live: लखनऊ ने मैदान पर उतारा सबसे बूढ़ा खिलाड़ी, मचा चुका है तहलका

"LSG--11144" "LSG VS SRH0101011" "LSG VS SRH--111" "SRH-1-111"

बता दें कि पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हार मिली थी। लखनऊ के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर ही एडेन मार्कराम ने अपनी टीम की मुसीबत बढ़ा द , क्योंकि इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण नजर आया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद से क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा खफा हो गए हैं और उनको सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।कप्तान एडेन मार्कराम की भी आलोचना हुई है।

"LSG--11144" "LSG VS SRH0101011" "LSG VS SRH--111" "SRH-1-111"

 

 


 


 


 


 


 


 

Share this story