IPL 2023 LSG VS SRH Live: नए कप्तान ने कराई फजीहत, गोल्डन डक का हुआ शिकार, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में 10 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।हैदराबाद इस मैच में अपने नए नियमित कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उतरी है। कप्तानी में डेब्यू कर रहे एडेन मार्कराम लखनऊ के खिलाफ बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं और गोल्डन डक का शिकार हो गए।
IPL 2023 LSG vs SRH Live: लखनऊ ने मैदान पर उतारा सबसे बूढ़ा खिलाड़ी, मचा चुका है तहलका

लखनऊ के घातक ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने एडेन मार्कराम को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। क्रुणाल पांड्या अपनी टीम की ओर से पारी का 8वां ओवर डालने आए थे ।इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट लिए।पहले सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रीत को एलबीडबल्यू किया फिर मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
IPL 2023 LSG vs SRH : हैदराबाद के लिए बोझ बना ये खिलाड़ी, लगातार दूसरे मैच में हुआ फ्लॉप

जिस गेंद पर एडेन मार्कराम ने अपना विकेट गंवाया, वह सीधी आ रही थी और ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। क्रुणाल पांड्या की घातक गेंद पर एडेन मार्कराम भी चारों खाने चित्त ही नजर आए।एडेन मार्कराम के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
IPL 2023 LSG vs SRH Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

एडेन मार्कराम को सस्ते में आउट करना लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बड़ी सफलता रही है।एडेन मार्कराम एक खतरनाक खिलाड़ी हैं ।अगर वह क्रीज पर टिक जाते थे बड़ी पारी खेल सकते थे।टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का यह फैसला गलत साबित हुआ है। दरअसल टीम की पहले शुरुआत खराब रही। फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार विकेट जल्द गंवाए हैं।

Krunal Pandya on song here!
Picks up two key wickets in as many deliveries.
Anmolpreet Singh and Aiden Markram depart.
Live - https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/33W5Uf4Gpv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023

