PBKS vs DC के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 64 वें मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन दूसरी बार भिड़ंत होगी। दिल्ली के मैदान पर जब दोनों टीमें आमने -सामने हुईं थी तब पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।दिल्ली के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की जंग रहने वाली है।
MI Vs LSG: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक
मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाना वाला यह मैच वैसे तो एक न्यूट्रल वेन्यू धर्मशाला के एचपीसीए में खेला जाना है, लेकिन इसे पंजाब किंग्स का दूसरा होमग्राउंड भी बताया जा रहा है। धर्मशाला में इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों और गेंदबजों दोनों के लिए कुछ ना कुछ मौजूद रहने के आसार हैं।
MI vs LSG:आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने वाले इस गेंदबाज के आगे नतमस्तक हुए दिग्गज, कही ये बात
मुकाबले से पहले यहां की पिच को समझना आसान नहीं है। आईपीएल 16 वें सीजन के तहत जितने भी मैच खेले गए हैं, उनमें खिलाड़ी उमस से परेशान रहे हैं और उन्हें पसीना बहाना पड़ा। पर धर्मशाला खिलाड़ियों में राहत मिल सकती है ।
IPL 2023: LSG की जीत से RCB की लगी लॉटरी, प्लेऑफ की राह हो गई आसान
समुद्र तल से काफीऊंचाी पर बसे धर्मशाला का तापमान आमतौर पर ठंडा ही रहता है और ये मैच 7.30 बजे से खेला जाना है ।आसमान में बादल रहेंगे, थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है ।लेकिन ये उतनी नहीं होगी कि मैच पर प्रभाव डाल सके।यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।