MI Vs LSG: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को बीते दिन 5 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा । लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार के साथ ही मुंबई इंडियंस पर अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार का ठीकरा पूरी टीम पर फोड़ा है।मैच के बाद रोहित शर्मा का कहना रहा कि मुंबई इंडियंस उतना अच्छा नहीं खेली जितनी की जरूरत जीत हासिल करने के लिए थी।
MI vs LSG:आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने वाले इस गेंदबाज के आगे नतमस्तक हुए दिग्गज, कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा , हम उतना बेहतर नहीं खेले कि हमें जीत मिले।गेम में चंद ऐसे लम्हे थे जहां हम चूक गए और हमें जीत हासिल नहीं हुई।हमने पिच का अनुमान बेहतरीन तरीके से लगाया था । यह स्कोर करने के लिए अच्छी पिच थी। रोहित शर्मा ने आगे यह भी कहा कि हम गेंदबाजी करते हुए दूसरे हाफ में गलती कर बैठे।हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए। लेकिन बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत की ।
IPL 2023: LSG की जीत से RCB की लगी लॉटरी, प्लेऑफ की राह हो गई आसान

यहां ऐसा ही हुआ कि दूसरे हाफ में हम रन नहीं बना पाए। मुकाबले में लखनऊ के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले मार्कस स्टोइनिस की तारीफ रोहित शर्मा ने भी की । स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, इस पिच पर आपको बड़े हिट लगाने की जरूरत थी।
IPL 2023: हार के साथ ही संकट में फंसी मुंबई इंडियंस, मंडराया बाहर होने का खतरा

मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवर में 178रनों का लक्ष्य था, लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई।मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आखिरी गेंद तक संघर्ष देखने को मिला था, जहां लखनऊ को जीत मिली।


