Samachar Nama
×

IPL 2023: LSG की जीत से RCB की लगी लॉटरी, प्लेऑफ की राह हो गई आसान
 

rcb---1-11-1-1-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का लीग स्टेज अंतिम मोड़ पर चल रहा है,जहां रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं।बीते दिन आईपीएल 2023 सीजन के 63 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ही आरसीबी को फायदा हुआ है।फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली टीम के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो गई है।

IPL 2023:  हार के साथ ही संकट में फंसी मुंबई इंडियंस, मंडराया बाहर होने का खतरा
 

RCB-1-111RCB-1-111444

बता दें कि इस मैच के बाद लखनऊ की टीम 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।वहीं मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक गई है।वहीं आरसीबी ने इन दोनों टीमों की तुलना में एक मैच कम खेला और वह 12 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।आरसीबी अगर अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो  उनकी टीम प्लेऑफ में बड़ी आसानी से जगह बना लेगी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

IPL 2023 LSG vs MI : मुंबई को हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर लखनऊ , देखें प्वाइंट्स  टेबल का ताजा अपडेट
 

RCB--111111111111111111

फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी का नेट रन रेट +0.166 का है।वहीं मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट -0.128 है।मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही नेट रन रेट को सुधारना होगा। बैंगलोर को नेट रन रेट का पूरा फायदा मिलने वाला है।

IPL 2023 LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में हराया, 5 रन से जीता मुकाबला
 

DC vs RCB 113311111221111111111221222.JPG

आरसीबी अपने बचे हुए दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से भिड़ंने वाली है।वहीं मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।आरसीबी ने मौजूदा सीजन के तहत अपना शानदार खेल दिखाया है और इसलिए वह आखिरी दो मैचो में जीत दर्ज कर सकती है।हालांकि माना जा रहा हैकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उसे कड़ी चुनौती मिल सकती है।
DC vs RCB 113311111221111111111221222.JPG

Share this story