IPL 2023 LSG vs MI : मुंबई को हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर लखनऊ , देखें प्वाइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 63 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई । इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। मुकाबले में लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने धमाकेदार पारी खेली।लखनऊ की टीम इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई और उसने बाकी टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि फिलहाल गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई है ।वह अंक तालिका में 13 मैचों में 18 अंक के साथ टॉप पर है अब लखनऊ सुपरजायंट्स ने प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाया है।लखनऊ सुपर जायंट्स के अब 13 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक हो गए हैं। एक मैच का उसका परिणाम नहीं निकल सका था।लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।
IPL 2023: शानदार पारी खेलते-खेलते लाइव मैच में अचानक क्रुणाल पांड्या हुए बाहर, जानिए आखिर क्यों

चे्नई के भी लखनऊ की तरह बराबर अंक हैं, लेकिन वह नेट रन अच्छा होने की वजह से दूसरे स्थान पर है।मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। अंक तालिका में आरसीबी,राजस्थान रॉयल्स,केकेआर और पजाब किंग्स के 12-12 अंक हैं।
IPL 2023, LSG vs MI Live: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi

इनमें बैंगलोर और पंजाब ने 12-12 मैच खेले हैं और राजस्थान और कोलकाता ने 13-13 मैच खेल लिए हैं। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की तस्वीर अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। बाकी तीन टीमें कौन सी क्वालिफाई करेंगी, इसको लेकर जंग चल रही है। बता दें कि आईपीएल 2023 का लीग स्टेज अंतिम मोड़ पर है और इसलिए यह रोमांचक स्थिति पैदा हो गई है।


